कहानी सुनो, कामयाब बनो.
बच्चों को कहानियाँ बहुत अच्छी लगती हैं. हमने इस छोटी-सी पुस्तिका में 25 ऐसी कहानियाँ चुनी हैं... जिन्हें सुनने में बच्चों को मज़ा तो आएगा ही, साथ ही उन्हें कोई न कोई सीख ज़रूर मिलेगी जैसे हमेशा सच बोलो, मेहनत का फल मीठा होता है, हमें सबसे प्रेम और दया-भाव रखना चाहिए, बड़ों का आदर करना चाहिए, जैसा संग वैसा रंग... और ऐसी बहुत-सी बातें जिन्हें आपके प्यारे, आपके लाडले बच्चे हमारी कहानियों को सुनकर जान पायेंगे. इन सब बातों को अगर बच्चे अपनी ज़िन्दगी में उतारेंगे तो वे बड़े होकर एक अच्छे इंसान बन सकेंगे. शरीर के साथ-साथ, बच्चों के मन और बुद्धि का विकास होना भी बहुत ज़रूरी है... बेशक, हमारी ये कहानियाँ, उनके बहुमुखी विकास में मददगार साबित होंगी. उन्हें मिलेगा- सद्गुणों का खज़ाना, जिसे कोई नहीं चुरा सकेगा. संस्कारों का कीमती उपहार जो हमेशा उनके पास रहेगा. चरित्र की मज़बूत बुनियाद जो हर पल उनका सर ऊँचा रखेगी.
हम चाहते हैं कि माँएं, और टीचर्स भी, बच्चों को हर हफ्ते दो-तीन कहानियाँ ज़रूर सुनाएं और उनसे मिलनेवाली सीख के बारे में बच्चों के साथ चर्चा करें. बच्चों से वही कहानी दुबारा ज़रूर सुनें और कहानियों से उन्हें क्या सीख मिलती है, इस पर ़ज़्यादा जोर दें. स्कूलों में अध्यापक-अध्यापिकाएँ, बच्चों से इसे एक नाटक के रूप में पेश करने के लिए कहें या चित्र बनवायें या फिर ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन करवायें. ऐसा करने से कहानियों से मिलनेवाली सीख, बच्चों के दिमाग में बैठ जायेगी.
इस पुस्तिका में हमने बरसों से चली आ रही जानी-सुनी कहानियों को, आसान बोलचाल की हिन्दी भाषा में पेश किया है और प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिन सभी का सहयोग हमें मिला है, हम उनका शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, उन्हें धन्यवाद देना चाहेंगे.
तो ये शिक्षाप्रद कहानियाँ, आपके सामने मौज़ूद हैं. हमारी नज़रों में एक-एक कहानी, एक-एक मोती के बराबर है. हमने तो बस, इन बिखरे मोतियों को एक साथ पिरोने की कोशिश की है.
免費玩Dada Dadi ki Kahaniyaan APP玩免費
免費玩Dada Dadi ki Kahaniyaan App
熱門國家 | 系統支援 | 版本 | 費用 | APP評分 | 上架日期 | 更新日期 |
---|---|---|---|---|---|---|
未知 | Android Google Play | 1.3 App下載 | 免費 | 1970-01-01 | 2015-05-04 |